होमसामान्य ज्ञान5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023

5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023

5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023 : MX Player एक ऐसा OTT Platform है जो की अपने यूजर को कई अलग अलग केटेगरी के वेब सीरीज देखने का ऑप्शन देता है और साथ में वेब सीरीज रिलीज़ भी करता है। अगर आप MX Player पर वेब सीरीज देखते है और ये ढूढ़ रहे है की कौनसी वेब सीरीज जल्द ही रिलीज़ होने वाली है इस OTT प्लेटफार्म पर तो आपको जान कर खुसी होगी, की 5 ऐसी वेब सीरीज है जो की आने वाले कुछ महीनो में आपको MX Player पर आपको देखने को मिलेंगी। Mx player अपने यूजर को Freemium तरीके से वेब सीरीज देखने का ऑप्शन का देता है इसका मतलब है अगर यूजर इनका सब्सक्रिप्शन नहीं भी लेता है तो भी आप बड़ी आसानी से MX Player पर वेब सीरीज देख सकते है।  आइये जानते है की कौनसी वो पांच वेब सीरीज है जो की रिलीज़ होने वाली है। 

विषय सूची

List Of 5 Web Series Release On MX Player In 2023

Web Series Name Release Date GenreStar Cast 
Aashram Season 429 December 2023Crime , Drama ,Thriller अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, राजीव सिद्धार्थ, चंदन रॉय सान्याल
Chidiya UddNot AnnouncedUnknown फ्लोरा सैनी
Matsya Kand Season 2Not Announced Comedy , Drama , Romanceहर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोरे, सलोनी गौड़
Campus Diaries Season 2Not Announced Thrillerरवि दुबे, ज़ोया अफ़रोज़,रवि किशन
Bhaukaal Season 3 Not AnnouncedCrime , Thrillerमोहित सूरी 

5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023

वैसे अगर देखा जाये तो कई ऐसी वेब सीरीज है जो आने वाले टाइम में आपको MX Player पर देखने को मिलेंगी , लेकिन बहुत सी ऐसी वेब सीरीज है जिनकी डेट अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है। इस लिस्ट में हमने सिर्फ ऐसे 5 वेब सीरीज को शामिल किया जिनका लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। 

5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023
5 Upcoming Web Series on Mx Player in 2023

1.Ashram Season 4 

Aashram Season 4 की बात करे तो ये सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली वेब सीरीज है, जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। आश्रम सीजन की पहले के सारे सीजन काफी सफल रहे है। ये वेब सीरीज हमें ये बताती है की कैसे धर्म की अड़ लेकर लोगो की इमोशन के साथ खेला जाता है। इस वेब सीरीज के मुख्या रोले में आपको बॉबी देओल देखने को मिलते है , जो की इसमें एक संत का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। आश्रम सीजन चार की रिलीज़ डेट अन्नोउंस कर दी गयी है , ये वेब सीरीज आपको 29 दिसंबर को आपको MX प्लेयर पर देखने को मिलेगी। 

2.Chidiya Udd

Chidiya Udd एक क्राइम ड्रामा , थ्रिलर वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज कामथीपुरा पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में आपको ये देखने को मिलेगा की कैसे कमाठीपुरा जगह पर औरतो और बच्चो से ट्रैफकिंग करवाई जाती है , कैसे उन्हें मजबूर करके देह व्यापार में धकेला जाता है। Chidiya Udd वेब सीरीज की डेट अभी अन्नोउंस होना बाकि है। लेकिन जल्द ही आपको ये वेब सीरीज आपको MX Player देखने को मिलेगी।  

3.Matsya Kaand Season 2

Matsya Kaand Season 2 MX Player पर आने वाली सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में आपको रवि दुबे , ज़ोया अफ़रोज़ जैसे फेमस कलाकार आपको इसमें किरदार निभते हुए दिखेंगे। ये एक क्राइम , थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज आपको ऑनरेबल कॉन आर्टिस्ट मत्स्य थड़ा पर बेस्ड है। 

4.Campus Diaries Season 2

Campus Diaries वेब सीरीज के सफलता के बाद फैंस इनके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।  इस वेब सीरीज में हमें ये देखने को मिलता है की कैसे 6 स्टूडेंट अपनी अपनी जिंदगी को लेकर उलझे हुए है कोई प्यार को लेकर , तो कोई अपनी पढ़ाई को लेकर। इस वेब सीरीज में आपको हर्ष बेनीवाल , ऋत्विक सहोरे , सलोनी गौर आपको मुख्या भूमिका में नज़ार आएंगे। अभी तक इस वेब सीरीज के सीजन की कोई भी खबर नहीं निकल के आ रही है।  

5.Bhaukaal Season 3 

भौकाल अगर अपने MX Player पर नहीं देखि तो अपने बहुत कुछ मिस कर दिया। भौकाल अब तक की सबसे बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है MX Player पर। इस वेब सीरीज का पहला और दूसरा सीजन दर्शको को काफी पसंद आया और इसके तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस वेब सीरीज में आपको मोहित सूरी मुख्या कलाकार के भूमिका में देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो इसके तीसरे सीजन पर बात चल रही है , अगर सब कुछ सही रहा तो ये आपको अगले साल 2024 के दिसंबर तक देखने को मिलेगी। 

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

- विज्ञापन -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 11 =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
close