होमसामान्य ज्ञानAirtel Ka Number Kaise Nikale - 7 सबसे सरल और आसान तरीके  

Airtel Ka Number Kaise Nikale – 7 सबसे सरल और आसान तरीके  

Airtel Ka Number Kaise Nikale : आज अगर देखा जाये तो हर एक इंसान के पास अपना स्मार्ट फ़ोन है और उसमे स्पीड इंटरनेट है , जो की आपको कभी भी कही भी इंटरनेट से जुड़ने का मौका देता है। इस हाई स्पीड इंटरनेट को प्रोवाइड करते है इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जैसे की जिओ (JIO) और एयरटेल (Airtel), वोडाफोन इत्यादि ,ये मुख्या कंपनी है जो की इंडिया में अपना इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। लेकिन हमारे साथ कई बार ऐसा होता है की हमें अपने सिम का नंबर नहीं याद होता है जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कत होती है क्योकि कई बार ऐसा होता है की है नंबर की बहुत जरुरत होती है लेकिन हमें याद नहीं रहता। इस दिक्कत से निपटने के लिए आज हम आपको इस पोस्ट में एयरटेल से नंबर कैसे निकले (Airtel Ka Number Kaise Nikale) इस बारे में बातएंगे। जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़े। 

विषय सूची

How To Find Airtel Number – Airtel Ka Number Kaise Nikale

अक्सर इस व्यस्त जिंदगी में हम अपने मोबाइल नंबर को अक्सर भूल जाते है और बहुत कोसिस करने पर भी याद नहीं आता है। उस समय जब हम नंबर भूल जाते तब या तो हमें अपना नंबर किसी को देना होता है , या फिर अपने परिजनों या रिस्तेदारो का नंबर उनके मोबाइल से निकलना होता है। इस समस्या से निपटने के लिए हमने ऐसे कुछ आसान तरीके बताये है जिससे आप एयरटेल का नंबर आसानी से निकल (Airtel Ka Number Kaise Nikale) सकते है। 

Method Number 1 : USSD Code का उपयोग करे 

एयरटेल का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका है USSD Code का इस्तेमाल करना। आपको बस अपने मोबाइल के डायलर में *282# निम्नलिखित कोड को लिख कर एंटर कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक सन्देश दिखाई देगा , जिसमे आपका एयरटेल नंबर दिखाया जायेगा। यह तरीका बिना किसी इंटरनेट के काम करता है और बड़ी आसानी से अपना एयरटेल (Airtel) का नंबर प्राप्त करने में मदत करता है। 

Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Method Number 2 : एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करे 

एयरटेल का नंबर निकलने के लिए आप ऐर्टेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। यहाँ पर आपको अपना एयरटेल नंबर प्राप्त करने के कई तरीके आपको मिल जायेंगे। ज्यादा जानने के लिए निचे दिए हुए निम्लिखित कदमो का पालन करे। 

  1. आपको अपने मोबाइल के आधिकारिक ब्राउज़र में जाके www.airtel.in को ओपन करना है। 
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “मेरा खाता ” या “मेरा पोर्टल” जैसा विकल्प मिलेगा , उसपर क्लिक करे। 
  3. अब आपको अपना एयरटेल नंबर और आवश्यक जानकारी दर्ज़ करनी होगी। 
  4. सफलतापूवक लॉगिन होने के बाद आप अपना नंबर देख पाएंगे। 

Method Number 3 : एयरटेल एप्लीकेशन का उपयोग करे 

एयरटेल का नंबर निकलने के लिए आप एयरटेल (Airtel) की ऑफिशल ऐप (Official App) का इस्तेमाल कर सकते है। जो की आपको गूगल प्ले स्टोर पार आसानी से मिल जाएँगी। ज्यादा जानने के लिए आप निचे दिए हुए निम्लिखित स्टेप का इस्तेमाल कर सकते है। 

  1. सबसे पहली आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में “My Airtel” ऐप को सर्च कर इनस्टॉल कर लेना है। 
  2. इनस्टॉल होने के बाद ऐप को खोले ,और अपने एयरटेल नंबर को प्राप्त करने के लिए “Sign In” करे। 
  3. सफलता पूर्वक “Sign In” करने के बाद आपको अपना एयरटेल नंबर दिख जायेगा। 
Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Method Number 4 : एयरटेल के बिल पर देखे 

अगर ऊपर दिए हुए तरीके आपको समाज में नहीं आते है तो आप एयरटेल का नंबर (Airtel Ka Number) अपने मोबाइल बिल में भी देख सकते है। आपका नंबर अंको के रूप में आपके बिल में छापा होता है। जिसे आप उसे आसानी से पहचान सकते है। 

इस लेख में हमने आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकले इस बारे में आपको चार आसान तरीके बताये है। आप इन सभी तरीको में से कोई भी एक तरीके का उपयोग कर आप अपना एयरटेल का नंबर प्राप्त कर सकते है। यह तरीके आसान और सरल हैं, और आपको किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं होती है।

Mohini Contact 7858 App Se Paise Kaise Kamayeजानने के लिए क्लिक करे
Reward Squad App se Paise Kaise Kamayeजानने के लिए क्लिक करे
Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamayeजानने के लिए क्लिक करे
Home Pageजानने के लिए क्लिक करे
Ved Marathi Movie Download in 1080pजानने के लिए क्लिक करे
Fukrey 3 Movie Download In 720pजानने के लिए क्लिक करे

Method Number 5 : SMS के माध्यम से जाने Airtel का नंबर 

वैसे तो सबसे आसान तरीके है USSD Code के माध्यम से जान सकते है लेकि अगर ये तरीका आपके लिये काम का नहीं है तो आप एयरटेल का नंबर SMS के माध्यम से भी जान सकते है वो भी बड़ी आसानी से , निचे दिए हुए स्टेस को फॉलो कर आप SMS के माध्यम से अपना एयरटेल (Airtel) का नंबर निकल सकते है। 

  1. अपने मोबाइल फ़ोन में आपको अपने एयरटेल नंबर से 123 करना है। 
  2. आपके सामने एक विकल्प का स्क्रीन दिखेगा , उसमे आपको बैलेंस और वैलिडिटी के लिए 1 दबाये। 
  3. इसके बाद आपको फिर से 1 दबाना होगा SMS के माध्यम से अपना नंबर पाने के लिए। 
  4. जैसे ही आप 1 पर दबाएंगे आपके सामने एक स्क्रीन आपके नंबर के साथ दिखाई देने लग जाये , इसके साथ ही आपको अन्य जानकारी भी देखने को मिल जाएगी। 
Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Method Number 6 : दुसरो को कॉल कर जाने अपना एयरटेल का नंबर

अगर देखा जाये तो अगर आपके घर में दूसरा कोई मोबाइल है जो की एक्टिव है , तो आप अपने मोबाइल से उस पर काल कर बड़ी असनी से अपन नंबर जनन सकते है , लेकिन ध्यान रहे ये तरीका तब काम आएगा जब आपके एयरटेल सिम लगे हुए मोबाइल में बैलेंस हो। 

Method Number 7 : कस्टमर केयर पर कॉल कर जाने अपना एयरटेल का नंबर 

आप अपना एयरटेल का नंबर कस्टमर केयर को कॉल कर के भी पता कर सकते है ,लेकिन ध्यान रहे अगर आपको अपना नंबर नहीं याद है तो आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा , तब जाके एयरटेल के ग्राहक सेवा अधिकारी पको आपका नंबर दे पाएंगे। इसके तरीके के लिए पके मोबाइल में बैलेंस होना अनिवार्य है। निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर आप आना ैरते का नंबर प्राप्त कर सकते है। 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायल 123 या 198 करना है। 
  2. ग्राहक अधिकारी से बात करने से पहले आपको अपने भाषा का चयन करना अनिवार्य है। 
  3. उसके बाद दिए हुए चयन नंबर में से आपको ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर आपको दबाना है। 
  4. ग्राहक सेवा अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद आपसे वेरिफिकेशन पूछ जायेगा। 
  5. सफलता पूर्वक वेरिफिकेशन के बाद आपको आपका एयरटेल का नंबर SMS के माध्यम से मिल जायगा।  

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में हमने आपको बताया की आप कैसे एयरटेल का नंबर निकल सकते है। हमें यहाँ चार अलग अलग तरीके आपसे साझा किये हैजिनका आप उपयोग कर आसानी से अपना एयरटेल का नंबर प्राप्त कर सकते है। आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने मोबाइल नंबर को बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions 

क्या में अपने एयरटेल सिम से नंबर निकल सकता हूँ ?

हाँ , आप अपने एयरटेल सिम से अपना नंबर निकल सकते है , इसके लिए आप आप ऊपर दिए हुए लेख का इस्तेमाल कर सकते है। 

क्या लेख में दिया हुआ तरीके मुफ्त है ?

जी हाँ , यह सभी तरीके मुफ्त है। 

क्या मुझे इसके लिए अपने आधार कार्ड की जरुआत है ?

नहीं , इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की कोई जरुरत नहीं। 

क्या ये तरीके सभी तरीके मोबाइल फ़ोन पर सही साबित होंगे ?

हाँ , ये तरीके सभी मोबाइल फ़ोन्स पर काम करते है। 

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

- विज्ञापन -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 3 =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
close