होमस्वास्थ्यअश्वगंधा खाने से होते हैं इतने जबरदस्त फायदे

अश्वगंधा खाने से होते हैं इतने जबरदस्त फायदे

नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूं आप सभी एकदम स्वस्थ होंगे और अपनी लाइफ को आसानी से जी रहे होंगे। साथियों क्या आप अश्वगंधा के फायदे हिंदी (Ashwagandha Ke Fayde in Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि यह कैसे इस्तेमाल किया जाता है और किन किन बीमारियों में अश्वगंधा फायदेमंद होता है। तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि आज का यह लेख अश्वगंधा के फायदे और नुकसान आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। अतः आपसे एक गुजारिश है कि इस लेख अश्वगंधा पाउडर के फायदे इन हिंदी (ashwagandha powder benefits in hindi) को अंतर्गत पढ़ें क्योंकि तभी आपको सारी बातें अच्छे से समझ में आ पाएंगी।

Ashwagandha (अश्वगंधा) के अद्भुत फायदे – Dr. Nikita

विषय सूची

Ashwagandha Ke Fayde in Hindi अश्वगंधा के फायदे हिंदी

अश्वगंधा के फायदे हिंदी, ashwagandha ke fayde in hindi, अश्वगंधा पाउडर के फायदे इन हिंदी, अश्वगंधा के फायदे और नुकसान
अश्वगंधा के फायदे और नुकसान इन हिंदी

कुछ लोग इंटरनेट पर इस प्रकार के प्रश्न सर्च करते हैं कि अश्वगंधा के फायदे, अश्वगंधा कितने दिन तक खाना चाहिए, अश्वगंधा के फायदे हिंदी, अश्वगंधा चूर्ण, अश्वगंधा के फायदे महिलाओं के लिए, अश्वगंधा के नुकसान, अश्वगंधा के नुकसान पुरुषों के लिए, अश्वगंधा चूर्ण के फायदे, अश्वगंधा और शिलाजीत के फायदे, Benefits Of Ashwagandha In Hindi, Ashwagandha Ke Fayde In Hindi, Ashwagandha Powder Benefits In Hindi, Ashwagandha Churna Ke Fayde, Ashwagandha Khane Ke Fayde, Ashwagandha Uses In Hindi, Ashwagandha Benefits For Men In Hindi, Ashwagandha Tablet Ke Fayde, Ashwagandha Ke Fayde Ling Ke Liye आदि इन सभी बातों को विस्तार से जानने के लिए चलिए शुरू करते हैं अपना आज का महत्व लेख।

अश्वगंधा क्या है तथा इसके प्रकार

अश्वगंधा शब्द आपने कई बार सुना होगा क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई प्रकार के रोगों से लड़ने में हमारी सहायता करती है। तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि अश्वगंधा क्या होता है। दरअसल यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जोकि एक पौधे की जड़ होती है। मनुष्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के बीमारियों जैसे कि सेक्सुअल अर्थात यौन संबंधी बीमारियां, वजन बढ़ाना, रुकी हुई लंबाई को बढ़ाना आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है इसके अंदर के और भी कई फायदे हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। इस लेख के अगले चरणों में हम अश्वगंधा के प्रकार और इसके अन्य फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अश्वगंधा के प्रकार

यह दो प्रकार का होता है : छोटी अश्वगंधा तथा बड़ी या देसी अश्वगंधा।

छोटी अश्वगंधा

छोटी अश्वगंधा का आकार छोटा होता है और इसकी झाड़ी भी छोटी होती है जिस कारण से से हम इसे छोटी अश्वगंधा कहते हैं। यदि हम अपने भारत में राजस्थान राज्य के विषय में बात करें तो वहां पर यह छोटी अश्वगंधा बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है क्योंकि राजस्थान की जलवायु के हिसाब से वहां पर छोटी अश्वगंधा को एक पर्याप्त वातावरण मिलता है।

बड़ी अश्वगंधा (देसी अश्वगंधा)

यह अश्वगंधा छोटी अश्वगंधा की तुलना में थोड़ी बड़ी होती है परंतु यदि हम जड़ की बात करें तो छोटी अश्वगंधा की जड़ बड़ी होती है और बड़ी अश्वगंधा की जड़ छोटी होती है। इस प्रकार की अश्वगंधा समानता खेतों में, पहाड़ी स्थानों पर तथा बाग बगीचों में आसानी से मिल जाती है।

अश्वगंधा के फायदे

दोस्तों अब इस पैराग्राफ के अंदर हम आपको अश्वगंधा के विभिन्न फायदे (Ashwagandha Ke Fayde) के बारे में विस्तार से बताएंगे। अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

गले के रोगों (गलगंड) में अश्वगंधा के पत्तों के फायदे

गले के रोगों के लिए अश्वगंधा का प्रयोग हजारों वर्षों से किया जा रहा है और यह काफी कारगर भी साबित होता है। गले के रोगों के उपचार के लिए आपको अश्वगंधा पाउडर का इस्तेमाल करना है आप अश्वगंधा पाउडर का इस्तेमाल गुड़ के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर इसकी गोलियां बनाकर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अश्वगंधा के पत्तों का एक अच्छा पेस्ट बना लें और इसको अपने गले पर लेप की तरह लगा लें आपको गलगंड के रोग में काफी फायदा देखने को मिलेगा।

टीवी के रोग में अश्वगंधा चूर्ण के फायदे

टीबी काफी गंभीर समस्या है परंतु अश्वगंधा के इस्तेमाल से आप अपने टीबी की बीमारी को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकते हैं। आपको अश्वगंधा चूर्ण की लगभग 2 ग्राम मात्रा को लगभग 20 एमजी काढ़ा बनाकर एक साथ मिला लें। अब आप किस मिश्रण का प्रतिदिन सेवन करेंगे तो आपके क्षय रोग अर्थात टीबी में काफी लाभ देखने को मिलेगा।

यौन दुर्बलता में अश्वगंधा के फायदे

आजकल लोगों का खराब लाइफस्टाइल होने के कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की यौन समस्याओं को देखा गया है। विभिन्न प्रकार की यौन समस्याएं जैसे कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, नपुसंकता, शीघ्रपतन आदि पुरुषों में होने वाली मुख्य बीमारियां हैं। यदि आप अश्वगंधा के चूर्ण का इस्तेमाल गाय के दूध के साथ दिन में 2 बार करें तो लगभग 1 महीने के भीतर ही आपकी इन यौन समस्या में काफी फायदा देखने को मिलेगा।

इसके अतिरिक्त यदि पुरुषों के लिंग में कमजोरी है या फिर उसमें रक्त का प्रवाह कम हो गया है और वह शिथिल अवस्था में ही रहता है तो इसमें अश्वगंधा चूर्ण के साथ यदि शिलाजीत का सेवन किया जाए तो यह नुस्खा काफी कारगर साबित होता है और कुछ ही दिनों में आपकी लिंग की कमजोरी की समस्या से आपको निजात दिलाने में मदद करता है।

आमाशय की बीमारियों में अश्वगंधा चूर्ण के फायदे

आमाशय से संबंधित अर्थात पेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे कि अपच, कब्ज, उल्टी आदि सामान्य बीमारियां है। इन बीमारियों के इलाज में भी अश्वगंधा का इस्तेमाल काफी वर्षों से किया जा रहा है यदि आप अश्वगंधा का सेवन (मात्रा लगभग 2 से 4 ग्राम) गुड़ के साथ करेंगे तो आपके पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपकी आंतों की सफाई होगी। कब्ज जैसी समस्याओं से काफी निजात मिलेगी।

त्वचा रोग में अश्वगंधा इस्तेमाल करने के फायदे

यदि आप अपनी त्वचा को और अच्छा करना चाहते हैं तो आप अश्वगंधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अश्वगंधा के पत्ते इकट्ठे करने होंगे या आप बाजार जाकर भी अश्वगंधा के पत्तों को खरीद सकते हैं। इन अश्वगंधा के पत्तों का एक अच्छा पेस्ट आपको तैयार करना होगा। अश्वगंधा के पत्तों से तैयार पेस्ट शायरी आप अपनी त्वचा को धोते हैं या इस लेप को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं और इसके पश्चात आप अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लेते हैं तो यह आपकी त्वचा को काफी हद तक सुधारने में मदद करता है और आपके त्वचा पर किसी प्रकार का दाग धब्बा या पिंपल्स कुछ ही समय में गायब हो जाता है।

अश्वगंधा से होने वाले नुकसान

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि है और विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने में हमारी मदद करती है। अभी तक सामान्यता आयुर्वेदिक औषधि होने के कारण अश्वगंधा का कोई भी साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं है। परंतु यदि इसका सेवन गलत तरीके से किया जाए या फिर मनचाहे तरीके से किया जाए तो शायद आपको कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इसका सेवन अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से या फिर किसी अच्छे स्रोत से जानकारी प्राप्त करके ही करें, ताकि आपको अश्वगंधा अच्छी तरह से लाभ पहुंचा पाए और आपकी बीमारी से निजात दिलाने में आपकी मदद करें।

इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति की गर्म प्रकृति के होते हैं उनके लिए अश्वगंधा थोड़ा सा नुकसानदायक हो सकता है परंतु अश्वगंधा से होने वाले नुकसान परमानेंट नहीं होते हैं वे कुछ ही समय में खुद ही ठीक हो जाते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. अश्वगंधा खाने से क्या लाभ होता है?

    अश्वगंधा खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने में काफी मदद मिलती है यह बीमारियां शरीर के विभिन्न अंगों जैसे कि पेट से संबंधित, मस्तिष्क से संबंधित या फिर यौन संबंधी हो सकती हैं। एक अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पर इन बीमारियों में आप अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं।

  2. अश्वगंधा कितने दिनों में असर करता है?

    यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिस कारण इसके असर को देखने में लगभग 1 सप्ताह का समय लग जाता है। आयुर्वेदा एक परमानेंट इलाज होता है।

  3. क्या सेक्स को बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का सेवन किया जा सकता है?

    विभिन्न प्रकार की यौन दुर्बलता हो जैसे कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन शीघ्रपतन सफेद पानी आना आदि यौन संबंधी समस्याओं में अश्वगंधा का सेवन किया जाता है। आप अपनी सेक्स पावर को थोड़ा बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  4. अश्वगंधा के सेवन के समय क्या परहेज करना चाहिए?

    वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा किसी भी परहेज की इसमें आवश्यकता नहीं पड़ती है। परंतु यह सलाह दी जाती है कि गर्भवती महिलाएं इसका सेवन ना करें क्योंकि गर्भवती महिलाएं यदि इसका सेवन करती हैं तो उनके गर्भपात के चांसेस बढ़ जाते हैं या फिर गर्भपात होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में अश्वगंधा के फायदे हिंदी (Ashwagandha Ke Fayde in Hindi), अश्वगंधा पाउडर के फायदे इन हिंदी, अश्वगंधा के फायदे और नुकसान और इससे संबंधित बहुत प्रकार की बातों की चर्चा की। यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने अन्य मित्रों में भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी अश्वगंधा के विभिन्न फायदों के बारे में पता चले। हम बहुत जल्द एक नए लेख को लेकर आपके समक्ष उपस्थित होंगे तब तक के लिए नमस्कार साथियों।

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

Source1mg
- विज्ञापन -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × two =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

केटेगरी

close