होमसामान्य जानकारीAspirants Season 2 : Download , Release Date , Cast , Budget...

Aspirants Season 2 : Download , Release Date , Cast , Budget , Review in 2023

Aspirants Season 2 : आईएएस  का सपना  लिए तीन दोस्त UPSC के एग्जाम की तैयारी करने के लिए दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग है , इस वाक्य से आपको कुछ याद आया , जी हाँ , आप बिलकुल सही सोच हम बात कर रहे है Aspirants वेब सीरीज की , जिसमे आपके चहेते संदीप भैया है। Aspirants सीजन 1 दर्सको को काफी पसंद आया , इसके सीजन दो का इंतेज़ार लोगो  को काफी समय से था. दशकों के  उत्साह को देखते हुए , Aspirants की  प्रोडक्शन हाउस कम्पनी TVF इसका Aspirants Season 2  लेके आ चुके है। अब देखने वाली  बात ये है पहले सीजन की तरह दर्शको को को पसंद अति है या नहीं।   

Web series Name Aspirants Season 2
Cast Nameनवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, शिवांकित सिंह परिहार, सनी हिंदुजा, नमिता दुबे, टेंगम सेलाइन और हरीश छाबड़ा
Writer Ashutosh Pankaj
Director Apporva Singh Karki
Release Date 25 October 2023
OTT Platform Amazon Prime 

विषय सूची

Aspirants Season 2 Cast Name

एस्पिरेंट्स सीजन 2 में आपको सीजन एक की कास्ट देखने को मिलेगी , जिसमे नवीन कस्तूरिया यानि अभिलाष एक आईएएस के अधिकारी का रोले करते हुए दिखेंगे। जबकि सनी हिंदुजा यानि संदीप भइया आपको एक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के तौर पर अपना रोले निभाते हुए दिखेंगे। इन दो मुख्या कलाकरो के साथ अन्य कलाकार भी आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे जैसे शिवंतिक सिंह परिहार (गुरप्रीत , गुरी ) , अभिलाष थपलिअल (श्वेतकेतु।, झा) , नमिता दुबे (धैर्य ), कुलजीत सिंह (वालिआ अंकल ) और भी अन्य कलाकार आपको देखने को मिलेंगे , इस वेब सीरीज में। 

TVF Aspirants Season 2 की क्या है कहानी 

Aspirants Season 2 की कहानी नवीन कस्तूरिया यानी अभिलाष के चारो तरफ घूमती है। जो की अब रामपुर जिले के डीएम बन चुके है।  कहानी की शुरुआत  मजदूरों के हक़ को लेकर होती है , जहाँ संदीप भइया जो की अब एक अधिकारी बन जाते है , आधिकारिक तौर पर मजदूरों के हक़ के लिए लड़ते है। इस हक़ की लड़ाई में संदीप भइया यानि सनी हिंदुजा की  मुलाकात खुद के दोस्त अभिलाष यानि नवीन कस्तूरिया से होती है, जो की संदीप भइया  खड़े होते है। इस वेब सीरीज में  मजदूरों के आपसी राजनीती के चलते आपस में एक  दूसरे से भीड़ जाते है। आगे की कहानी क्या है ये आपको सीरीज देखने पर ही पता चलेगा। 

Aspirants Season 2 Release Date क्या है 

Aspirants की सफलता के बाद निर्माता निर्देशक अपूर्व कुर्की इसका दूसरा सीजन लेके आ चुके है। Aspirants Season 2 आपको ऑफिसियल स्ट्रीमिंग  राइट्स पार्टनर अमेज़न प्राइम पर 25 अक्टूबर 2023 को देखने को मिलेंगी। इस वेब सीरीज को  देखने के लिए आपके पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है।  

Aspirants Season 2 कुल कितने Episode है ?

Aspirants Season 2 में कुल पांच एपिसोड है , जिन्हे आप अमेज़न प्राइम के OTT  प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से 25 अक्टूबर 2023 को देख सकते है। 

क्या Aspirants Season 2 Filmzilla वेबसाइट पर लीक हो गयी है 

एस्पिरेट्स की सफलता के बाद  इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतज़ार काफी समय से कर रहे है। Aspirants Season 2 रिलीज़ के साथ ही इसको देखने की मनो एक होड़ सी मच गयी हो। जिन दशकों के पास अमेज़न  प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले रखा है उनके लिए तो आसान है इस वेब सीरीज को देखना , लेकिन जिनके पास अमेज़न का सब्क्रिप्शन नहीं है.

उनके लिए सामने आते पायरेटेड वेबसाइट जो की अपने यूजर को फ्री में वेब सीरीज डाउनलोड करने का ऑप्शन देते है। Filmyzilla वेबसाइट में से एक है , जो की Aspirants Season 2 को रिलीज़ के साथ ही अपनी वेबसाइट पर लीक कर दिया है और यूजर के लिए हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने का ऑप्शन गया है। क्योकि Filmyzilla एक पायरेटेड वेबसाइट है ,और ये इललीगल वेबसाइट है हम इसे किसी भी प्रकार से प्रमोट नहीं करते है। दर्शको से अनुरोध है की वेब सीरीज हमेशा ऑफिसियल OTT देखे।      

Aspirants Season 2 वेब सीरीज का बजट कितना था ?

Aspirants Season 2 वेब सीरीज का पूरा बजट , मार्केटिंग और अन्य प्रमोशन के साथ कुल 50 से 60 लाख के बीच थी। इस बजट में कास्ट की फीस और पूरी  शूटिंग से लेकर सभी का बजट इसमें है , यह एक अनुमानित लागत है वास्तविक में ये कम  ज्यादा हो सकती है।  

Aspirants Season 2 की Cast और Fees 

Aspirants Season 2 में आपको वही करैक्टर मिलेंगे , जिसे आप लोगो ने सीजन एक में देखा था। इस वेब सीरीज में मुख्या दो करैक्टर है जिसको आप संदीप भइया उर्फ सनी हिंदुजा और नवीन कस्तूरिया यानि अभिलाष के रूप जानते है। इन्होने कमल की एक्टिंग की है इस वेब सीरीज में उनके एक्टिंग काफी तारीफ भी हुई। एस्पिरेंट्स सीजन दो में दो करैक्टर और है एक अभिलाष थपलियाल (एसके) और शिवांकित सिंह परिहार (गुरी) , इस वेब  सीरीज में इन दोनों का अलग ही एंगल दिखाया गया है , दो ने अपने करैक्टर को बखूभी निभाया है।   एस्पिरेंट्स सीजन दो के लिए स्टार कास्ट ने जो फीस ली है वो आपको निचे की टेबल में देखने को मिल जायेगा।  

Star Cast Name Fees / Salary 
नवीन कस्तूरिया2 लाख रुपये 
अभिलाष थपलियाल1.5 लाख रुपये 
शिवांकित सिंह परिहार98 हज़ार रुपये 
सनी हिंदुजा 1.7 लाख रुपये 
टेंगम सेलाइन75 हज़ार रुपये 
हरीश छाबड़ा1 लाख रुपये 

Review : क्या आपको ये वेब सीरीज देखनी चाहिए ?

अगर अपने एस्पिरेंट्स एक सीजन देखी है तो आप कभी उम्मीद भी  नहीं कर सकते की चार दोस्त जिन्होंने ने साथ रहने की कसमे खाई थी। अचानक जिंदगी ऐसे कैसे बदल सकती है की आज वही चार दोस्त एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे है। इस फिल्म में एक सीन है जहाँ नवीन कस्तूरिया  कहते है की आप तमीज से बात करिये , मै एक सीनियर ऑफिसर हूँ , इस पर संदीप भइया कहते है आज तमीज सीखा रहे जिसने तुम्हे सब सिखाया। अगर आप के भी ऐसे दोस्त है जिन्होंने साथ निभाने के वादे कर ,अब किसी के पपास समय नहीं है तो ये वेब सीरीज  आपको जरूर देखनी चाहिए।  

Telegram Join Button

Disclaimer : We [https://hindi.uzabnet.com/] does not promote any kind of piracy or website. This post is written only for educational purposes. We highly commit to follow copyright acts and tell our users to avoid these types of pirated websites. Use only legal platforms to watch movies and shows. 

- विज्ञापन -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × one =

- विज्ञापन -

इसे भी पढ़े

पैसा कमाने वाला एप्प्स

- विज्ञापन -
close