Aspirants Season 2 : आईएएस का सपना लिए तीन दोस्त UPSC के एग्जाम की तैयारी करने के लिए दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग है , इस वाक्य से आपको कुछ याद आया , जी हाँ , आप बिलकुल सही सोच हम बात कर रहे है Aspirants वेब सीरीज की , जिसमे आपके चहेते संदीप भैया है। Aspirants सीजन 1 दर्सको को काफी पसंद आया , इसके सीजन दो का इंतेज़ार लोगो को काफी समय से था. दशकों के उत्साह को देखते हुए , Aspirants की प्रोडक्शन हाउस कम्पनी TVF इसका Aspirants Season 2 लेके आ चुके है। अब देखने वाली बात ये है पहले सीजन की तरह दर्शको को को पसंद अति है या नहीं।
Web series Name | Aspirants Season 2 |
Cast Name | नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, शिवांकित सिंह परिहार, सनी हिंदुजा, नमिता दुबे, टेंगम सेलाइन और हरीश छाबड़ा |
Writer | Ashutosh Pankaj |
Director | Apporva Singh Karki |
Release Date | 25 October 2023 |
OTT Platform | Amazon Prime |
Aspirants Season 2 Cast Name
एस्पिरेंट्स सीजन 2 में आपको सीजन एक की कास्ट देखने को मिलेगी , जिसमे नवीन कस्तूरिया यानि अभिलाष एक आईएएस के अधिकारी का रोले करते हुए दिखेंगे। जबकि सनी हिंदुजा यानि संदीप भइया आपको एक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के तौर पर अपना रोले निभाते हुए दिखेंगे। इन दो मुख्या कलाकरो के साथ अन्य कलाकार भी आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेंगे जैसे शिवंतिक सिंह परिहार (गुरप्रीत , गुरी ) , अभिलाष थपलिअल (श्वेतकेतु।, झा) , नमिता दुबे (धैर्य ), कुलजीत सिंह (वालिआ अंकल ) और भी अन्य कलाकार आपको देखने को मिलेंगे , इस वेब सीरीज में।
TVF Aspirants Season 2 की क्या है कहानी
Aspirants Season 2 की कहानी नवीन कस्तूरिया यानी अभिलाष के चारो तरफ घूमती है। जो की अब रामपुर जिले के डीएम बन चुके है। कहानी की शुरुआत मजदूरों के हक़ को लेकर होती है , जहाँ संदीप भइया जो की अब एक अधिकारी बन जाते है , आधिकारिक तौर पर मजदूरों के हक़ के लिए लड़ते है। इस हक़ की लड़ाई में संदीप भइया यानि सनी हिंदुजा की मुलाकात खुद के दोस्त अभिलाष यानि नवीन कस्तूरिया से होती है, जो की संदीप भइया खड़े होते है। इस वेब सीरीज में मजदूरों के आपसी राजनीती के चलते आपस में एक दूसरे से भीड़ जाते है। आगे की कहानी क्या है ये आपको सीरीज देखने पर ही पता चलेगा।
Aspirants Season 2 Release Date क्या है
Aspirants की सफलता के बाद निर्माता निर्देशक अपूर्व कुर्की इसका दूसरा सीजन लेके आ चुके है। Aspirants Season 2 आपको ऑफिसियल स्ट्रीमिंग राइट्स पार्टनर अमेज़न प्राइम पर 25 अक्टूबर 2023 को देखने को मिलेंगी। इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपके पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है।
Aspirants Season 2 कुल कितने Episode है ?
Aspirants Season 2 में कुल पांच एपिसोड है , जिन्हे आप अमेज़न प्राइम के OTT प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से 25 अक्टूबर 2023 को देख सकते है।
क्या Aspirants Season 2 Filmzilla वेबसाइट पर लीक हो गयी है
एस्पिरेट्स की सफलता के बाद इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतज़ार काफी समय से कर रहे है। Aspirants Season 2 रिलीज़ के साथ ही इसको देखने की मनो एक होड़ सी मच गयी हो। जिन दशकों के पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले रखा है उनके लिए तो आसान है इस वेब सीरीज को देखना , लेकिन जिनके पास अमेज़न का सब्क्रिप्शन नहीं है.
उनके लिए सामने आते पायरेटेड वेबसाइट जो की अपने यूजर को फ्री में वेब सीरीज डाउनलोड करने का ऑप्शन देते है। Filmyzilla वेबसाइट में से एक है , जो की Aspirants Season 2 को रिलीज़ के साथ ही अपनी वेबसाइट पर लीक कर दिया है और यूजर के लिए हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने का ऑप्शन गया है। क्योकि Filmyzilla एक पायरेटेड वेबसाइट है ,और ये इललीगल वेबसाइट है हम इसे किसी भी प्रकार से प्रमोट नहीं करते है। दर्शको से अनुरोध है की वेब सीरीज हमेशा ऑफिसियल OTT देखे।
Aspirants Season 2 वेब सीरीज का बजट कितना था ?
Aspirants Season 2 वेब सीरीज का पूरा बजट , मार्केटिंग और अन्य प्रमोशन के साथ कुल 50 से 60 लाख के बीच थी। इस बजट में कास्ट की फीस और पूरी शूटिंग से लेकर सभी का बजट इसमें है , यह एक अनुमानित लागत है वास्तविक में ये कम ज्यादा हो सकती है।
Aspirants Season 2 की Cast और Fees
Aspirants Season 2 में आपको वही करैक्टर मिलेंगे , जिसे आप लोगो ने सीजन एक में देखा था। इस वेब सीरीज में मुख्या दो करैक्टर है जिसको आप संदीप भइया उर्फ सनी हिंदुजा और नवीन कस्तूरिया यानि अभिलाष के रूप जानते है। इन्होने कमल की एक्टिंग की है इस वेब सीरीज में उनके एक्टिंग काफी तारीफ भी हुई। एस्पिरेंट्स सीजन दो में दो करैक्टर और है एक अभिलाष थपलियाल (एसके) और शिवांकित सिंह परिहार (गुरी) , इस वेब सीरीज में इन दोनों का अलग ही एंगल दिखाया गया है , दो ने अपने करैक्टर को बखूभी निभाया है। एस्पिरेंट्स सीजन दो के लिए स्टार कास्ट ने जो फीस ली है वो आपको निचे की टेबल में देखने को मिल जायेगा।
Star Cast Name | Fees / Salary |
नवीन कस्तूरिया | 2 लाख रुपये |
अभिलाष थपलियाल | 1.5 लाख रुपये |
शिवांकित सिंह परिहार | 98 हज़ार रुपये |
सनी हिंदुजा | 1.7 लाख रुपये |
टेंगम सेलाइन | 75 हज़ार रुपये |
हरीश छाबड़ा | 1 लाख रुपये |
Review : क्या आपको ये वेब सीरीज देखनी चाहिए ?
अगर अपने एस्पिरेंट्स एक सीजन देखी है तो आप कभी उम्मीद भी नहीं कर सकते की चार दोस्त जिन्होंने ने साथ रहने की कसमे खाई थी। अचानक जिंदगी ऐसे कैसे बदल सकती है की आज वही चार दोस्त एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे है। इस फिल्म में एक सीन है जहाँ नवीन कस्तूरिया कहते है की आप तमीज से बात करिये , मै एक सीनियर ऑफिसर हूँ , इस पर संदीप भइया कहते है आज तमीज सीखा रहे जिसने तुम्हे सब सिखाया। अगर आप के भी ऐसे दोस्त है जिन्होंने साथ निभाने के वादे कर ,अब किसी के पपास समय नहीं है तो ये वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।