होमब्लॉग्गिंगफ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये? और लाखों रुपए प्रति महीना...

फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये? और लाखों रुपए प्रति महीना कमाए | Blogger Par Blog Kaise Banaye 2023

Blogger Par Blog Kaise Banaye 2023 – Blogspot Blog Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye – Mobile se blog kaise banaye –

हेल्लो दोस्तों, आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हैं। अगर आप भी फ्री में ब्लॉग बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तो अच्छी बात हैं। ब्लॉग क्या हैं? ब्लॉगिंग क्या हैं? ब्लॉग से कैसे पैसा कमाया जाता हैं? इन सभी सवालों का जवाब मैं पिछले आर्टिकल में बहुत अच्छी तरह से समझाया हूँ। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उसे जरूर पढ़े ताकि आपको आगे कोई समस्या नही हो। आर्टीकल पढ़ने के लिए यह क्लिक करें।

दोस्तों, इस आर्टिकल में मैं सिखाऊंगा कि फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये? Blogger Par Website Kaise Banaye? Mobile se blog kaise banaye

Blogspot पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये?

इंटरनेट पर बहुत ऐसे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं, जहाँ आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं। मेरे सलाह रहेगा अगर आप जबरदस्त पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसा खर्च करके अपना डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीद कर wordpress.org पर ब्लॉगिंग करें। वेब होस्टिंग क्या हैं कहाँ से खरीदें?

लेकिन आपके पास पैसा नही हैं तो कम से कम अपना डोमेन नेम खरीद कर ब्लॉगिंग करे। अपना खुद का पहचान बनाये। यदि आप बिलकुल पैसे खर्च नही करना चाहते हैं तो बिना डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदे बिल्कुल फ्री में subdomain के साथ ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

दोस्तों, फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म – Wordpress.com और Blogger.com हैं। लेकिन wordpress में गूगल एडसेंस का कोड लगाने को नही मिलता हैं और नही गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता हैं। जबकि blogger में गूगल एडसेंस का कोड लगाने का विकल्प रहता हैं और अप्रूवल भी मिल जाता हैं। इसलिए मुफ्त में ब्लॉग बना कर ऑनलाईन पैसा कमाने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म ब्लॉगर ही होगा। अतः इस आर्टिकल में मैं ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाने का प्रक्रिया बताएंगे।

Blogger Par Blog Kaise Banaye
Blogger Par Blog Kaise Banaye

Blogger/Blogspot पर फ्री में ब्लॉग बनाने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेनी चाहिये.

  • Blogger और Blogspot एक ही हैं। अगर आप blogspot.com को विजिट करेंगे तो वह blogger.com पर ही Redirect होगा। Blogger.Com पर जो ब्लॉग बनाया जाता हैं उसमें blogspot.com के साथ subdomain मिलता हैं। जैसे: example.blogspot.com.
  • Blogger/BlogSpot एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसको गूगल द्वारा चलाया जाता है. BlogSpot आपको यह अवसर देता है की आप इसके द्वारा एक एक मुफ्त में ब्लाग बना सके हैं. BlogSpot में उपयोग होने वाले images Picasa पर hosted होता है. Picasa भी Google का ही एक हिस्सा है.

Blog Kaise Banaye Step By Step – Blog Kaise Banaye 2021 – Blog Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye – Mobile se blog kaise banaye

BlogSpot पर Free Blog Create करने की Step by Step Guide.

Step:-1. Blogger/BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा.

Step:-2. जब आप blogger.com के homepage आ जाये तो Sign In पर क्लिक करे। उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करे.

Step:-3. Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर “new blog” का option दिखाई देगा. आपको “new blog” पर click करना होगा.

Step:-4. New blog पर click करने के बाद एक दूसरा Popup पेज खुलेगा और उस पेज में आपको Choose a name for your blog लिखने को मिलेगा। वहाँ अपने ब्लॉग का Tittle लिखे। जैसे- हिंदी: उज़बनेट – Internet Ki Jankari. आपको अपने ब्लॉग का Title अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार लिखना होगा. आप अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बना रहे है उससे ही संबंधित आप अपने ब्लॉग का title लिखे. अब Next पर क्लिक करें।

Step:-5. जैसे ही Next पर क्लिक कीजियेगा आपसे Choose a URL for your blog पूछा जाएगा। उसमे ब्लॉग के नाम के अनुसार url डाले। जो subdomain के साथ Create होगा। जैसे:-subdomain.blogspot.com. “Address” एक तरह से आपके ब्लॉग का url होता है. Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग किसी ब्लाउर में खोलते समय वही url दिखाई देगा. अब Save पर क्लिक करें। Congratulations. अपना New ब्लॉग create हो चुका हैं। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है। अभी कुछ सेटिंग करनी बाकी हैं।

Free blogspot blog create करने के बाद आप BlogSpot के dashboard पर आ जायेगें।
Theme पर क्लिक कर अपने ब्लॉग के लिए “Theme” में आप कोई भी Theme/Template चुन सकते हैं। आप बाद में अपने Template को कभी भी बदल कर अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी upload कर सकते है। Best Blogger Theme कहाँ से डाऊनलोड करें और Blogger पर template कैसे upload करें?

Blogspot Blog की Basic Settings

Free blogspot blog create करने के बाद ब्लॉग को SEO के लिए आपको यह Setting जरूर करना चाहिए।

Blogger Basic Setting

  • अब Setting Option पर क्लिक करें। Setting Option में 
  • #Title :- ब्लॉग के Tittle आप पहले ही लिख चुके हैं। अगर बदलना चाहते हैं तो यहाँ से बदल सकते हैं।
  • #Description:- यहाँ आप अपने ब्लॉग के बारे में कुछ लिखें।
  • #Blog language:- अपने ब्लॉग के भाषा चुने। जैसे:- English (United Kingdom)
  • #Adult content :- अगर आप अपना ब्लॉग को Adult content यानी की 18+ के लिए बना रहे हैं तो इस option को enable जरूर करें। अगर Adult content के लिए नही बना रहे हैं तो enable नही करें।
  • #Google Analytics property ID :- इसमें अपना Google Analytics ID डालते ताकि अपने ब्लॉग को track कर सकें। Google Analytics में अपने ब्लॉग को कैसे जोड़ें?

Blogger Comments Setting

#Comment location:- Embedded

#Who can comment? :- (i) Anyone (including anonymous) मतलब कोई भी कमेंट कर सकता हैं।(ii) Users with Google Accounts मतलब सिर्फ gmail से logoin यूजर कमेंट कर सकता हैं(iii) Only members of this blog मतलब आप जिसको मेंबर बनाये हैं सिर्फ वही कमेंट कर सकता हैं।
अगर आप पब्लिक ब्लॉग बनाये हैं तो मेरा Recommend रहेगा Anyone (including anonymous) रखें।

#Comment moderation :- Always रखे ताकि को spam कमेंट नही करे। इस ऑप्शन को चुनने से फायदा यह हैं कि आप जिस कमेंट को approved करेंगे सिर्फ वही कमेंट पब्लिक में दिखाई देखा।

Blogger Formatting Setting

Time zone, Date header format, Archive index date formate, Timestamp format, Comment timestamp format इस विकल्प को अपने Time zone के अनुसार सेटिंग करें।

Blogger Meta tags Setting

Meta Tag Description में अपने ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित कीवर्ड्स को डाल कर enable करें। ध्यान रहें इसमे सिर्फ 150 Characters ही लिख सकते हैं।

Crawlers and indexing Setting को सेट कैसे करें? यहाँ क्लिक करे पूरी जानकारी पढ़े। यह Setting करना SEO के लिए बहुत जरूरी हैं।
जिनती Basic जरूरी की सेटिंग थी हो चुकी हैं। अब blogger में पोस्ट कैसे लिखे? और ब्लॉगर में page कैसे बनाये? की जानकारी पढ़िए।

अपना पहला blog post लिखने से पहले आपको आप अपने blogspot के dashboard में जाकर Pages पर क्लिक करे. “Pages” पर जाकर अपने ब्लॉग की जरुरी pages को create जरूर कर ले जैसे- About us, Contact us, Privacy Policy इत्याद। अब अपने New ब्लॉग पर post लिखने के लिए Posts > New post पर क्लिक करके अपना पहला blog post लिखना start कर सकते है.

दोस्तों, आशा हैं ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये हिंदी Blogger Par Blog Kaise Banaye 2023? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी? Blog Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye – Mobile se blog kaise banaye? पूरी तरह सिख चुके होंगे। अगर कोई आपका सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर पीछ सकते। यह आर्टिकल आपको कैसे लगा नीचे कमेंट कर हमें बताएं और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

- विज्ञापन -

3 टिप्पणी

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + ten =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
close