होमसामान्य ज्ञानBSNL Ka Number Kaise Nikale - जाने आसान तरीका 2023 

BSNL Ka Number Kaise Nikale – जाने आसान तरीका 2023 

BSNL Ka Number Kaise Nikale : बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड भारत की एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है जिओ और एयरटेल की तरह। आज कल की ज़िन्दगी इतनी व्यस्त हो गयी है की हमें कुछ याद ही नहीं रहता , जैसे की हम कभी बाहर जाते है कुछ सामान जो जरुरी है उसे घर पर ही भूल जाते है। ऐसे ही हमारे द्वारा प्रयोग में ली गयी मोबाइल फ़ोन के सिम नंबर का भी है , कई बार जब हमें अपने मोबाइल नंबर की काफी ज्यादा जरुरत होती , हमें वो याद नहीं आता , जिसे हमें काफी तकलीफ होती है। अगर आप एक BSNL यूजर है और आप अपना नंबर भूल गए है तो ये लेख आपके लिए खास कर लिखी गयी है , इस लेख में आप आसानी से जान सकते है की कैसे आप बीएसएनएल सिम का नंबर निकल सकते है।   

विषय सूची

BSNL का Number कैसे निकले – BSNL Ka Number Kaise Nikale

बीएसएनएल का नंबर निकलने के लिए आपको बस अपने मोबाइल के डयॉलर को ओपन कर *1# USSD कोड को एंटर कर देना है , कुछ सेकंड के इंतज़ार के बाद , आपके सामने एक फ़्लैश मैसेज ओपन हो के आ जायेगा , मैसेज में आपके बीएसएनएल सिम नंबर के साथ अन्य जानकारी भी आपको देखने को मिल जाएगी। 

BSNL का नंबर निकलने के तरीके 2023  

वैसे तो बीएसएनएल का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका है USSD Code की मदद से है लेकिन अगर आपके फ़ोन में USSD कोड नहीं काम कर रहा है तो ये तरीके आपके लिए सही साबित हो सकते है। हम आपको ऐसे कई तरीके बतायेनेगे जिससे आप आसानी से अपना BSNL का नंबर निकल सकते है. जानने के लिए पोस्ट को आखिर तक पढ़े। 

1.USSD Code की सहायता से निकलन अपने बीएसएनएल का नंबर 

बीएसएनएल सिम (BSNL SIM) का नंबर जानने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है , इस तरीके को कैसे इस्तेमाल कारण है इसकी पूर्ण जानकारी आपको निचे दिए हुए स्टेप्स में मिल जाएगी। 

BSNL Ka Number Kaise Nikale
BSNL Ka Nmber Kaise Nikale
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डीएलआरमे जेक *1# टाइप कर एंटर कर देना है। 
  • एंटर करने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज फ़्लैश होगा। 
  • फ़्लैश मैसेज में आपको अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर के साथ ही अन्य जानकरी मिल जाएगी। 

नोट : निचे टेबल में आपको कुछ अन्य USSD Code दिए हुए है जिनकी मदद से आप अपने बीएसएनएल मोबाइल सिम का नंबर देख व जान सकते है। 

*1#*222#
*888#*555#
*222#*2#

 2. BSNL के ऑफिसियल ऐप से जाने अपने बीएसएनएल सिम का मोबाइल नंबर 

बीएसएनएल ने अपने यूजर के लिए ऑफिसियल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लांच कर रखा है , जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने सिम के बारे में जान सकते है जैसे डाटा बैलेंस , वैलिडिटी , यहाँ तक की आप आसानी से रिचार्ज भी कर सकते है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर इनस्टॉल करने को मिल जाएगी। यूजर इसे एप्पल और एन्ड्रियड दोनों में इसे इनस्टॉल कर सकते है।  कैसे और कहा से करना है इस बारे में जानने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। 

BSNL के ऑफिसियल ऐप से जाने अपने बीएसएनएल सिम का मोबाइल नंबर
BSNL के ऑफिसियल ऐप से जाने अपने बीएसएनएल सिम का मोबाइल नंबर
  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है अपने फ़ोन में। 
  • प्ले डोरे ओपन होने के बाद आपको सर्च बार में जाना है। 
  • सर्च बार में जाने के बाद आपको टाइप करना है “My BSNL App” लिख कर सर्च करना है। 
  • आपके सामने बीएसएनएल का ओफिसिअल अप्प देखने को मिल जायेगा , इसे इनस्टॉल करे। 
  • बीएसएनएल का ऐप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन करे.
  • इस इस्थिति में आपको अपना मोबाइल नंबर न याद होने पर भी आप ऑटोमेटिकली नंबर ले लेता है। 
  • सफलतापूवक लॉगिन होने के बाद , डैशबोर्ड पर आपको आपका नंबर देखने को मिल जायेगा। 

यह भी पढ़े – Jio Ka Number Kaise Nikale

3. अपने दोस्त या रिस्तेदार को कॉल कर जाने अपने BSNL का नंबर 

अगर आप अपने बीएसएनएल का नंबर भूल गए है तो इस इस्तिथि में आपको आपको अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार को कॉल करके भी अपना नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल का डयॉलर ओपन करना है और उस इंसान को कॉल करना है जिसे आप करना चाहते है।  लेकिन धायण रहे आपको कॉल उसी नंबर से करना है जिस नंबर को आप जानना कहते है। इसके लिए वो सिम एक्टिवटे और उसमे बैलेंस होना अनिवार्य है।   

4. कस्टमर केयर से जाने अपने BSNL सिम का नंबर 

बीएसएनएल ने अपने यूजर के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है , इस टोलफ्री नंबर से आप अपने BSNL सिम की वैलिडिटी , बैलेंस एवं अपने सिम में मौजूद कितना डाटा है इस बारे में भी जान सकते है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फ़ोन के डयॉलर में 1800-180-1503 या 1503 को डायल कर एंटर कर देना है। आपकी कॉल एक कस्टम उपभोगता अधिकारी से कराइ जाएगी , जो की आपको आपके बीएसएनएल सिम के बारे में पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाएगी।  

Frequently Asked Questions 

बीएसएनएल का ऑफिसियल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जेक सर्च बार में आपको “My BSNL App” टाइप कर सर्च पर क्लिक कर देना है , आपके सामने बीएसएनएल का ऑफिसियल ऐप दिख जायेगा , क्लिक कर इनस्टॉल कर ले।

बीएसएनएल सिम का  नंबर कैसे निकले ?

बीएसएनएल सिम का नंबर निकलने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है , आपको अपने डयॉलर में जाके  *1# टाइप कर एंटर कर देना है , कुछ सेकंड के बाद आपके सामने एक मैसेज फ़्लैश होके आ जाएगी , जिसमे आपका नंबर व अन्य जानकारी मौजूद रहेगी। 

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

- विज्ञापन -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 − one =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
close