Jio Ka Number Kaise Nikale : जिओ आज इंडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है , जिओ के आने बाद मनो जैसे टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल आ गया। बहुत सी कम्पनिया तो बंद हो गयी इस वजह से। लेकिन इनसब से परे हमारे साथ अलग ही होता है जैसे हम कई बार अपने JIO Sim का Number भूल जाते है , कई बार कोसिस करने पर भी हमे ये याद नहीं आता की नंबर क्या था। तो गबरने की कोई बात नहीं आज हम इस लेख के माध्यम से ये बताएँगे की आप कैसे बड़ी आसानी से अपना जिओ सिम का नंबर निकल सकते है वो चुकियो में। हमें पूरा यकीन है की इस लेख को पढ़ाने के बाद आपके जिओ सिम से नंबर कैसे निकले (Jio ka number Kaise Nikale) जैसे प्रश्नो के उतर मिल जायेंगे।
Jio Ka Number Kaise Nikale – 6 सबसे आसान तरीके
कई बार क्या होता है की हमें अपने नंबर की बहुत जरुरत होती है लेकिन वो हमें याद नहीं आता है , इससे हमें काफी दिक्कत होने लगती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए हम आपके लिए ऐसे सात तरीके , जिसकी मदद से आप बस कुछ ही सेकंड में आप अपना जिओ का नंबर निकल सकते है।
1.Jio के Toll free Number से जाने अपना नंबर
Jio या जितने भी अन्य टेलीकॉम प्रोवाइडर है , उन्होंने अपन यूजर के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा दे रखी है , जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना जिओ का नंबर निकल सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के दिए डयॉलर पर आपको 1299 नंबर को एंटर करना है। नंबर कनेक्ट होने के बाद ये अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा। कुछ सेकंड के इंतज़ार के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS के माध्यम से आपका नंबर और आपके सिम में मौजूद अन्य जानकारी आपको कंपनी की तरफ से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े – VI Ka Number Kaise Nikale
2.Jio के ऑफिसियल ऐप से निकले अपना नंबर
जिओ के ऑफिसियल से नंबर निकलने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने Android या Apple के प्ले स्टोर को ओपन कार लेना है।
- प्ले स्टोर के सर्च बार में जेक आपको “My Jio” लिख कर सर्च करे।
- आपके सामने जिओ का ऑफिसियल आप आ जायेगा , उसे इनस्टॉल कर ले। (अगर पहले से आपके मोबाइल में ऐप है तो उसे ओपन कर ले। )
- जिओ की ऐप इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन कर ले , ये ऑटोमेटिकली आपका नंबर ले लेगा , OTP के साथ लॉगिन कर ले।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपके डैशबोर्ड पर निचे राइट साइड में आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने एक मेनू ओपन होगा , जिसके टॉप पर आपको आपके नाम के निचे नंबर देखने को मिल जायेगा।
3.मोबाइल की सेटिंग की मदद से अपने Jio Sim का नंबर निकले
इस तरीके को इस्तेमाल करने के निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में आपको “Setting” को ओपन कर लेना है।
- सेटिंग ओपन होने के बाद आपको एक ऑप्शन “Connection”दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- कनेक्शन में जाने के बाद आपको “SIM Manager” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करिये।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुल के आएगा जिसमे आपके जिओ सिम का नंबर व अन्य सिम जो लगा है मोबाइल में देखने को मिल जायेगा।
4.Jio के IVR की मदद से जाने अपने सिम का नंबर
Jio अपने यूजर के लिए IVR यानि इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स की सुविधा देता है , जिसकी मदद से सिर्फ आप अपने नंबर को ही नहीं बल्कि अपने मोबाइल में मौजूद बैलेंस और डाटा को भी जान सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डयॉलर में 1800 889 9999/1991 एंटर करके कॉल पर क्लिक करना है , या फिर आप टोल फ्री नंबर 198 का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- कॉल कनेक्ट होने के बढ़ एक वौइस् अस्सिटेंट आपसे भासा का चुनाव करने को कहेगा आपको कहेगे नंबर का चुनाव कर अपनी भासा चुन ले।
- अगले स्टेप में आपको आपके मोबाइल के बैलेंस और समाप्त तिथि के बारे में बताया जायेगा , उसके बाद आपसे नंबर के चुनाव के माध्यम से पूछा जायेगा की आगे क्या करना है।
- नंबर के चुनाव के अनुसार आप कस्टमर केयर से जुड़ सकते है। और आपको अपना नंबर कुछ वेरिफिकाशन के बाद आपको बता दिया जायेगा।
इसे भी पढ़े – Airtel Ka Number Kaise Nikale
5.SMS के माद्यम से निकले Jio का Number
जिओ का नंबर आप SMS के माद्यम से भी बड़ी आसानी से निकल सकते है , इस विधि को जानने और इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में SMS ऐप को ओपन कर लेना है।
- SMS आपोपेन होने के बाद बॉक्स में टाइप करिये “MYPLAN” और 199 पर SMS कर दे।
- कुछ सेकंड के इंतज़ार के बाद आपके मोबाइल पर आपके नंबर के साथ अन्य जरुरी इनफार्मेशन SMS के माध्यम से आपको मिल जाएगी जिओ की तरफ से।
6.USSD Code की मदद से निकले Jio Sim का नंबर
जिओ नंबर को आप बड़ी आसानी से USSD Code की मदद से निकल सकते है। इस का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल के डयॉलर में जाके दिए हुए USSD कोड को एंटर करना होगा। एंटर करने के बाद आपके स्क्रीन के सामने एक मैसेज पॉप पाप हो जायेगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दी हुई होगी। निचे हमने Jio के कुछ इम्पोर्टेन्ट USSD Code दी हुई है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है अपने जरुरत के अनुसार।
Check Details | USSD Code |
Know Balance/Talktime | *333# |
Know Number | Dial *1# For SIM 1 And *2# SIM 2 |
Check 4G Data Usage | MBAL To 55333 |
Check Prepaid Balance | SMS BAL To 199 |
Frequently Asked Questions
जिओ का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
जिओ का कस्टमर केयर नंबर 198 है
जिओ नंबर को कैसे निकले ?
जियो नंबर को निकलने के लिए आप आने मोबाइल के डयॉलर में जाके 198 नंबर को डायल करना है , कुछ ढेर बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज पॉप पाप हो जायेगा , जिसमे ापक नंबर और अन्य डिटेल दी हुई रहेंगी।