होमसामान्य ज्ञानVI Ka Number Kaise Nikale - कुछ सेकंड में निकाले नंबर 

VI Ka Number Kaise Nikale – कुछ सेकंड में निकाले नंबर 

VI Ka Number Kaise Nikale : Hutch का नाम आप सबने अपने बचपन में सुना होगा जो की बाद में चल कर वोडाफ़ोन हो गयी , बढ़ते कम्पटीशन को देख कर बाद में आईडिया और वोडाफोन का एक दूसरे से जुड़ कर VI बन गए। जिंदगी हर एक इंसान की काफी वयस्त है लोगो के बीच काम को लेकर काफी वयस्तता है और इस वयस्ता जिंदगी में अक्सर हम कई चीज़े भूल जाते है जैसे सामान और मोबाइल का नंबर , अगर आप एक VI उपयोगकर्ता है और आप अपना VI का नंबर भूल गए है तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख की मदद से ये बातएंगे की कैसे  VI Ka Number Kaise Nikale . जानने के लिए पूरा लेख पढ़े। 

विषय सूची

VI Ka Number Kaise Nikale – How To Find VI Phone Number

USSD Code से Vodafone का नंबर पता करे 

Vodafone का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका होता है USSD की मदत से पता करना। इंडिया में जितनी भी टेलीकॉम कम्पनीज है वो अपने यूजर को USSD Code की सुविधा देती है जिससे यूजर बिना उनकी वेबसाइट या किसी इंटरनेट के माध्यम का उपयोग किये बगैर अपना नंबर जान सकते।  बसर्ते उसको USSD पता हो , क्योकि हर एक टास्क के लिए अलग अलग USSD कोड होते है। अगर आपको Vodafone के नंबर का पता करना है तो निचे िये हुए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना नंबर जान सकते है। 

  • आपको आपने मोबाइल फ़ोन में *199# को अपने मोबाइल के डयॉलर में एंटर करना होगा। 
  • कुछ सेकंड का इंतज़ार करने के बाद आपको एक पॉप मैसेज देखने को मिलेगा। 
  • पॉप मैसेज में आपको आपका नंबर सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा और उसके साथ अन्य ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेंगे। 
VI Ka Number Kaise Nikale
Vi Ka Nmber Kaise Nikale

ध्यान दे कई सारी वेबसाइट पर आपको *199# की जगह पर आपको *111*2# देखने को मिलेगा। लेकिन ये USSD को पहले चलता था जब वोडाफोन और आईडिया अलग अलग थे अब ये USSD काम नहीं करता है। तो आप *199# का इस्तेमाल कर अपने vodafone का नंबर जान सकते है। 

Vodafone का नंबर ऑफिसियल ऐप की मदद से निकले

Vodafone या कोई भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर हो , आपको इनकी एक ऑफिसियल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जरूर देखने को मिल जाएगी। इस ऐप में आप साडी चीज़े जैसे रिचार्ज , बैलेंस चेक करना , वैलिडिटी देखना इत्यादि जैसी चीज़े आप एक ही ऐप में देख सकते है। Vodafone का ऑफिसियल ऐप और नंबर कैसे निकलने के बारे में जानने के लिए निचे दिते हुए स्टेप्स को फॉलो करे।  

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन कर गूगल या एप्पल प्ले स्टोर में चले जाना है। 
  • Google Play स्टोर में जने के बाद आपको VI ऐप को सर्च करके ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल कर लेना है। 
  • इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन कर लीजिये।
  • ओपन होने के बाद ये आपसे नंबर पूछेगा , एंटर करके एक OTP आएगा उसको एंटर कर देना है। 
  • हलाकि आपको अपना नंबर नहीं पता है तो आप इससे बेहतर USSD का इस्तेमाल कर अपना नंबर जान ले। 
  • अपना नंबर USSD से  जानने के बाद आप इस ऐप में लॉगिन कर लीजिये। 
  • लॉगिन होने के बाद आप कभी भी अपना ऐप की मदद से देख सकते है।  
VI Ka Number Kaise Nikale
Vi Ka Nmber Kaise Nikale

मोबाइल में मौजूद Setting की मदद से अपने Vodafone का नंबर जाने 

अगर आपको अपने वोडाफोन के सिम का नंबर आपको नहीं पता है , तो आप इसे अपने मोबाइल में मौजूद सेटिंग की मदद से भी जान सकते है। हर एक मोबाइल में मौजूद सेटिंग में आपको सिम कार्ड और डाटा का ऑप्शन देखने को मिलता है।  जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Vodafone का नंबर बड़ी आसानी से निकल सकते है कैसे , ये जानने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल को ओपन कर आपको सेटिंग में जाना होगा। 
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको “Connection” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। 
  • आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल के आ जायेगा , वहाँ पर आपको सिम का ऑप्शन दिख जायेगा। 
  • दो सिम ऑप्शन में से आपको वोडाफोन का ऑप्शन सेलेक्ट कर के अपना नंबर देख सकते है। 
Vi Ka Nmber Kaise Nikale
Vi Ka Nmber Kaise Nikale

Vodafone के Toll Free नंबर से चेक करे नंबर को 

Vodafone का नंबर कैसे निकले इस बारे में हमने आपको USSD और मोबाइल ऐप के माध्यम से इस लेख में बताया है , अगर आप इन सब तरीको से नहीं निकल पा रहे है वोडाफोन का नंबर तो आपके लिए ये टोलफ्री नंबर काफी कारगर साबित होगा। कैसे निकले वोडाफोन के नंबर टोलफ्री नंबर की मदद से , ये जानने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डयॉलर में 199 या 198  को डायल करना है। 
  • उसके बाद एक Voice Assistant आपसे भाषा चुनने को कहेगा , आप अपने हिसाब से भाषा का चयन कर ले। 
  • भाषा चुनने के बाद आपको कस्टमर केयर से बाद करने के लिए , उसके मुताबिक नंबर का चयन कर उसे एंटर करे। 
  • लेकिन ध्यान रहे नंबर आपको न याद होने के कारन आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस से आपको गुजरना होगा। 
  • सफलता पूर्वक वेरिफिक्शन होने के पश्चात् आपको अपने Vodafone का नंबर पता चल जायेगा। 
Mohini Contact 7858 App Se Paise Kaise Kamaye 👉जानने के लिए क्लिक करे
Reward Squad App se Paise Kaise Kamaye 👉जानने के लिए क्लिक करे
Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye 👉जानने के लिए क्लिक करे
Home Page 👉जानने के लिए क्लिक करे
Ved Marathi Movie Download in 1080p 👉जानने के लिए क्लिक करे
Airtel Ka Number Kaise Nikale 👉जानने के लिए क्लिक करे

अपने रिस्तेदार या दोस्तों को कॉल कर जाने Vodafone (Vi) का Number

अगर आपके घर में दो फ़ोन है तो न आपको USSD Code की जरुरत है और न किसी मेथड की बीएस आप अपने फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर कॉल करके आसानी से अपना नंबर जान सकते है , बसर्ते आपके Vodafone मोबाइल में बालने होना अनिवार्य है। 

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के डयॉलर को ओपन करना है। 
  • डयॉलर में आपको दूसरे मोबाइल का नंबर एंटर करके डायल कर लेना है। 
  • आपको अपना मोबाइल नंबर दूसरे मोबाइल में दिख जायेगा , ध्यान रहे आपको कॉल उसी नंबर से करना है जिसका आपको नंबर चाहिए। 

Google Search Term

  • VI Ka number Kaise Nikale
  • Vodafone ka number kaise nikale
  • Vodafone ka number kaise check kare
  • Vodafone ka number kaise nikale in 2023
  • Vodafone Customer Care Number

Frequently Asked Questions

वोडाफोन यानी (वीआई) का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका कौनसा है ?

वोडाफोन यानि (वीआई) का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका है USSD Code की मदद से , आपको बस अपने मोबाइल के डयॉलर में *199# को डायल कर एंटर करना है , आपके सामने एक पॉप पप मैसेज आ जायेगा जिसमे आपका नंबर आपको दिख जायेगा। 

फ़ोन खो जाने पर वोडाफोन यानि (वीआई)का नंबर कैसे निकले ?

फ़ोन खो जाने पर आप वोडाफोन के कस्टमर केयर को कांटेक्ट कर अपना नंबर निकल सकते है। इसके लिए आप किसी अन्य फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना वोडाफोन का नंबर मिल जायेगा। 

वोडाफोन यानि (वीआई)का नंबर में ऑनलाइन कैसे देख सकता हूँ ?

वोडाफोन यानि (वीआई)का नंबर ऑनलाइन देखने के लिए आप वोडाफोन की  ऑफिसियल वेबसाइट या ऑफिसियल ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 

Telegram Join Button

 फ्री में डिमैट अकाउंट खोल कर शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें

- विज्ञापन -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + 7 =

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
close