OTT पर रिलीज़ हुई ये 7 वेब सीरीज , देखिये ये वेब सीरीज : इस हफ्ते अगर अपने वीकेंड नेटफ्लिक्स एंड चिल की सोच रखी है , हम आपके लिए लाये है सात ऐसे वेब सीरीज जिन्हे इस हफ्ते अगर आप देखते है तो ये पूरा वीकेंड आपका एक्शन से भरा होगा। हमने इस लेख में कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में भी बताया है , जिन्हे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। तो चलिए एक नज़र डालते है इन वेब सीरीज पर जो की रिलीज़ के साथ एक्शन से भरपूर्ण है।
OTT पर रिलीज़ हुई ये 7 वेब सीरीज :
1.Choona
नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफार्म जिसने कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ की है , जिहे देख के दिमाग के तोते खुल गए। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही एक वेब सीरीज देखने को मिलेगी , जिसका नाम “चूना” है। इस वेब सीरीज में आपको जिमी शेरगिल मुख्या भूमिका में देखने के साथ आपको अन्य कलाकर भी देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के माद्यम से ये बताया गया है की कैसे असल जिंदगी में लोगो को चुना यानि ठगा जा रहा है।
2.Birha
OTT प्लेटफार्म जिओ सिनेमा ने अपने प्लेटफार्म पर एक फेस्टिवल लॉच किया है जिसमे ये हर हफ्ते एक शार्ट फिल्म को रिलीज़ करेंगे अपने प्लेटफार्म पर। यकीं मानिये ये शार्ट फिल्म देखने के बाद आपको कोई न मैसेज जरूर मिलेगा। कई ऐसी शार्ट फिल्म है जैसे भीरा , घुसफैट , मुन्ना का बचपन , गैंगस्टर गंगा इत्यादि जैसे कुछ बेहतरीन शार्ट फिल्म आपको देखने को मिलेंगी , और ये बिलकुल फ्री ही जिओ सिनेमा पर , आप इनको वह पर देख सकते है। भीरा एक ऐसी शार्ट फिल्म है जिसमे आपको एक लड़का दूसरे बॉर्डर से अपने घर आने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा।
3.Khufiya
तब्बू एक बेहतरीन एक्ट्रेस है बॉलीवुड की , लोग इनके एक्टिंग के दीवाने है। हालही में तब्बू की एक एक्शन बेस्ड वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई , जिसमे उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में आपको एक्शन के साथ कई ऐसे सस्पेंस देखने को मिलेंगे , जिन्हे देख कर आपके होश खुल जायेगे। ये वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी और अगर आप एक्शन लवर है वेब सीरीज के तो आपको ये वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए।
4.Nowhere
नोवेयर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे आपको एक महिला कैसे बीच समंदर में फस जाती है , और प्रेगनेंट होने बावजूद कैसे वो अपने बच्चे को बिना किसी डॉक्टर की सहायता मिले अपने बच्चे को जन्म देती है। इस वेब सीरीज में महिला कई हफ्तों तक बिना खाने के रहती है। ये काफी इंट्रेस्टिंग वेब सीरीज जो की पको नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में आपको देखने को मिल जाएगी।
5.Mumbai Diaries
मुंबई डायरीज सीजन दो , मोहित रैना की मुंबई डेयरीज का दूसरा पार्ट है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में आपको आतंकी हमलो के ऊपर दिखाया गया है वही सीजन में आपको बाढ़ के ऊपर दिखाया गया है। दर्शको को इसका पहला सीजन काफी पसंद आया था , वही दूसरा सीजन भी दर्शको को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। इस वेब सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है।
6.Hala Hal
हलाहल अब तक की सबसे अच्छी वेब सीरीज मानी जाती है जिओ सिनेमा पर। इस वेब सीरीज में आपको बरुण सोबती एक घूसखोर पुलिस अफसर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ये वेब सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज है , जिसमे आपको एक डॉक्टर का मर्डर हो जाता है और उसके पिता उसके कातिल को सजा दिलाने के लिए अपना सब कुछ लगा देते है। इस मर्डर मिस्ट्री में कैसे बरुण सोबती इमोशनली इससे जुड़ जाते है और इस केस को सोल्वे करते है।
7.Duranga
ज़ी फाइव पर आपको एक अमेजिंग वेब सीरीज देखने को मिलेगी , जिसका नाम दुरंगा है , ये एक मर्डर मिस्ट्री है। इस वेब सीरीज की कहानी दर्शको को काफी पसंद आयी। इस वेब सीरीज को आप अपने फॅमिली मेंबर व परिवार के साथ देख सकते है। दर्शक पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे है।